दीपक विश्वकर्मा | नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड अंतर्गत प्यारेपुर की बेटी को नालंदा पुलिस 15 अगस्त को सम्मानित करेगी साथ ही सोनपुर अवार्ड और गैलंट्री अवॉर्ड के लिए लिखा जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा एसपी हरिप्रसाथ एस ने कहा कि महज 14 साल की अनमोल में साहसी काम किया है। उन्होंने ने इसकी पढाई में सहयोग करने का वादा किया।
दरअसल सोमवार को अनमोल अपनी मम्मी के साथ एसपी से मिलने पहुंची जहां एसपी और डीएसपी हेड क्वार्टर ममता प्रसादने संयुक्त रूप से इन जवाज़ अनमोल को बूके भेंट कर इसकी हौसलाफजाई की। इस मौके पर अनमोल ने अपने द्वारा लिखित कविता को सुनाया जिसे सुन एसपी गदगद हो गए। दरअसल इस साहसी लड़की ने 25 हजार रूपये काट कर भागे दो बदमाशों को धर दबोचा था फिर पुलिस के हवाले कर दिया था।
यह पूरी घटना बीते 30 जुलाई की है। इसकी मां ममता देवी ने पावापुरी बैंक से 20 हजार इसकी पढ़ाई के लिए रूपये निकाले थे और पूर्व से इसके पास 5 हजार रूपये थे। रुपए निकालने के बाद यह रामचंद्रपुर पहुंची और वहां से ऑटो लेकर खंदक मोड़ डॉक्टर के यहां जाने के लिए उतरी उसी दौरान इनके बैग को काटकर 25000 उड़ा लिए गए। जब ये लोग खंदक मोड़ पर उतरे तो उनका पॉलिथीन कटा था जिसमें से 25000 और एटीएम गायब थे।
उतरने के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग निकला मगर यह लोग सभी उसी स्थल पर खड़े रहे पुनः 1 घंटे बाद वही ऑटो चालक वहां पर ऑटो लेकर पहुंचा फिर क्या था इस बच्ची ने साहस का परिचय देते हुए ऑटो चालक और उसके सहयोगी को पकड़ लिया। उसी दौरा गस्त लगाते बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी और ऑटो बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी।
अनमोल की माता आरती देवी और पिता राजीव कुमार वर्तमान में दोनों दिल्ली के किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। एसपी से मिलने के बाद अनमोल के हौसलें बुलंद है, वह आगे पढ़ाई कर आईपीएस अधिकारी बनकर अपने माता और जिले का नाम रौशन करना चाहती है। अनमोल कविता में दक्ष है और इसे डांसिंग सिंगिंग का भी शौक है।