नालंदा | नालंदा में गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। राजगीर थाना क्षेत्र के मां जरा देवी मंदिर व जयप्रकाश उद्यान के बीच सड़क पर गया की ओर से आ रही एक बस ने सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी। बाइक पर चार युवक सवार थे। इनमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि चौथे को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया है। युवकों की मौत के बाद उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि दीपू ने नई बाइक खरीदी थी और आज ही उसकी गाड़ी का नंबर मिला था। इसी खुशी में अपने घर से तीन दोस्तों के साथ दीपू जंगल की तरफ घूमने चला गया। उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति आ रही बस में उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों में दीपू, राजन, राजू और शैलेश सभी राजगीर के ही रहने वाले बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। फिलहाल सभी मृतकों के आश्रितों को आपदा के तहत चार चार लाख का मुआवजा राशि दिया जाएगा।