पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे। यात्रा के पहले चरण में वे 23 से 28 दिसंबर तक बिहार के छह जिलों का दौरा करेंगे। इन जिलों में पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली शामिल है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण तथा जिलास्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अधिसूचना जारी की है।
पश्चिमी चम्पारण से शुरू होकर वैशाली में यात्रा का होगा समापन
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक पश्चिमी चम्पारण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा 23 दिसंबर को पश्चिमी चम्पारण, 24 दिसंबर को पूर्वी चम्पारण, 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर तथा 28 दिसंबर को वैशाली पहुंचेगी। वहीं, क्रिसमस की छुट्टी के कारण 25 दिसंबर को यात्रा स्थगित रहेगी।
Credit- SHABD, Patna, December 17,
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!