दीपक विश्वकर्मा | बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह नया टोला में बुधवार को करीब 700 लोगों के कोरोना की जांच की गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। दरअसल यह इलाका अल्पसंख्यक बाहुल्य माना जाता है और इस इलाके के लोग न तो कोविड- की जांच करवा रहे थे और न ही पूरी तरह से वैक्सीनेशन l जिसे देखते हुए पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद तसव्वर हसन उर्फ बम्मी ने इलाके के लोगों को समझा-बुझाकर सभी को बूथों पर लाया और फिर उनका जांच करवाया।
उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में अधिक संख्या में ऐसे लोग हैं जो न तो जांच करवा रहे थे और न ही कोविड का टीका ले रहे थे ऐसे परिवेश में उनकी मेहनत रंग लाई और लोगों ने उनकी बातों पर जांच करवाया। उन्होंने बताया कि 72 घंटे बाद जांच रिपोर्ट आएगी उसके बाद पता चलेगा कि वर्तमान परिवेश में हमारे इलाके के लोगों की क्या स्थिति है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड के वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन टीका है ऐसे परिवेश में सभी को टीका लेना चाहिए ।