बिहार खेल विश्वविद्यालय में पहली क्लास शुरू, अब बनेंगे चैंपियन खिलाड़ी

Bihar Sports University, Rajgir। बिहार में खेल और खिलाड़ियों का भविष्य संवारने वाले एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय (Bihar Sports University, Rajgir) में सोमवार से पहले शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू हो गई। फिलहाल यहां क्रिकेट और एथलेटिक्स में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PG Diploma) कोर्स शुरू किया गया है, जिसके लिए पहले बैच के छात्रों का स्वागत किया गया।

इस मौके पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को विश्वविद्यालय के माहौल, पाठ्यक्रम, नियमों और सुविधाओं से परिचित कराना था।

  • राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय ने खोला अपना दरवाजा
  • क्रिकेट और एथलेटिक्स में पीजी डिप्लोमा के साथ पहले बैच की शुरुआत
  • छात्रों को 20 लाख रुपये तक की मिलेगी छात्रवृत्ति

सिर्फ टाइम पास नहीं, बिहार का नाम रोशन करें

छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह एक गौरवपूर्ण क्षण है, क्योंकि वे इस विश्वविद्यालय के पहले छात्र बने हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप काफी सौभाग्यशाली हैं। यहां आपको बेहतरीन और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। हमारी उम्मीद है कि आप यहां सिर्फ टाइम पास नहीं करेंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन करेंगे।”

वहीं, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ और ‘सर्टिफिकेट लाओ, नौकरी पाओ’ जैसी योजनाओं से अब खेल में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं।

“अब पढ़ाई के साथ ही साथ खेल में भी रोजगार और करियर की असीम संभावनाएं हैं। ग्रामीण प्रतिभा को निखारकर ही हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम खेल के क्षेत्र में ऊंचा उठा सकते हैं।”– श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

खिलाड़ियों पर हर साल 20 लाख तक खर्च करेगी सरकार

कुलपति शिशिर सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय सिर्फ डिग्री ही नहीं देगा, बल्कि प्रतिभाओं को निखारने पर भी पूरा जोर देगा। उन्होंने बताया कि राज्य के 500 उभरते हुए खिलाड़ियों को 2-2 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं, 200 खिलाड़ियों पर 3-3 लाख रुपये और 25 उत्कृष्ट खिलाड़ियों पर 20-20 लाख रुपये प्रति वर्ष खर्च किए जाएंगे। कुलसचिव रजनीकांत ने बताया कि छात्रों के लिए बेहतरीन कोच, अतिथि शिक्षक और ऑनलाइन क्लास की भी व्यवस्था की गई है।

Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp Telegram group!

Leave a Comment