बिहारशरीफ: सावन मास के पावन अवसर पर, डाक विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अब आप हरिद्वार के पवित्र गंगाजल को घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
सावन में घर बैठे पाएं पवित्र गंगाजल
डाक विभाग सावन के महीने में “गंगाजल आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत घर-घर गंगाजल पहुंचाएगा।
कहां मिलेगा गंगाजल:
- आप डाक विभाग के किसी भी काउंटर से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं।
- डाक विभाग द्वारा शिव मंदिरों में स्टॉल लगाकर भी गंगाजल की बिक्री की जाएगी।
- यदि आप डाकघर नहीं जा सकते हैं, तो आप अपने क्षेत्र के डाकिया से गंगाजल की बुकिंग कर सकते हैं। डाकिया आपके घर पर गंगाजल का बोतल पहुंचा देगा।
क्या होगी कीमत:
- 250 एमएल की बोतल 30 रुपये में मिलेगी।
यह सेवा पहले सोमवार से सभी सोमवार को सावन मास के दौरान उपलब्ध रहेगी।
नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि सावन के सभी सोमवार को शिव मंदिरों में स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है।प्रधान डाक घर के डाकपाल अमलेश कुमार ने कहा कि मंदिर प्रशासन से भी सहयोग मिल रहा है।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!