दीपक विश्वकर्मा | रोटरी क्लब तथागत द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन होम प्रोजेक्ट के तहत वीम्स के प्रिंसिपल डॉ पीके चौधरी की धर्मपत्नी कविता चौधरी को फर्स्ट रनर के अवार्ड से नवाजा गया है। उक्त बातों की जानकारी इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ ग्रीन होम प्रोजेक्ट की चेयर पर्सन डॉ प्रीति रंजना ने दी।
उन्होंने बताया कि आवार्ड शिरोमणि में कविता चौधरी उपस्थित नहीं हो सकी थी जिसके कारण मैं और क्लब की अध्यक्ष मंजू प्रकाश दोनों उनके आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया। दरअसल कविता चौधरी पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाने की शौकीन हैं और उन्होंने पावापुरी मेडिकल कॉलेज स्थित आवास में कई तरह के दुर्लभ फूल और औषधीय गुण वाली पेड़ पौधे लगाया है
कविता चौधरी अपना ज्यादा समय बागवानी में ही देती हैं। उनका कहना है कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है ऐसे परिवेश में हर मानव का कर्तव्य है कि वह अपने घरों और आसपास की जमीनों पर पेड़ पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने रोटरी क्लब तथागत के इस प्रयास को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम बताया।