नालंदा : 10 दिसंबर 2024 को नालंदा जिले में “श्रीमती संतोष नेहरा मेमोरियल मैराथन” का आयोजन होने जा रहा है। यह नालंदा के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का पल है। इस आयोजन का उद्देश्य खेल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति जागरूक करना है।
टी-शर्ट की लॉन्चिंग से शुरुआत
मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई टी-शर्ट की लॉन्चिंग नालंदा हेरिटेज स्कूल में हुई। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन कर्नल आरएस नेहरा और लक्ष्य अहलावत मौजूद थे।
प्रतिभागियों के लिए विशेष सुविधाएं
इस मैराथन दौड़ में 16 से 40 वर्ष की उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को आयोजन की ओर से टी-शर्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
विजेताओं के लिए इनाम:
• प्रथम स्थान: ₹10,000
• द्वितीय स्थान: ₹8,000
• तृतीय स्थान: ₹6,000
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9572836650 पर कॉल या व्हाट्सएप कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
समारोह का कार्यक्रम
• रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 6:30 बजे
• दौड़ की शुरुआत: सुबह 7:30 बजे (झंडी दिखाकर रवाना)
सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं
मैराथन के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। रास्ते में 4 चेक पॉइंट होंगे, जहां पानी, नींबू पानी, ओआरएस, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात रहेंगी।
हर साल होगा आयोजन
कर्नल आरएस नेहरा ने जानकारी दी कि यह आयोजन अब हर साल 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस साल, नालंदा सहोदया के छात्र-छात्राएं भी इस मैराथन में हिस्सा लेंगे।
यह आयोजन न केवल जिले में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि सामुदायिक सहभागिता का एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।