रहुई: पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अहम फैसला लिया है। रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, गाड़ी संख्या 03249/50 राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन और 13233/34 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस (Rajgir-Danapur Express ) के ठहराव को मंगलवार, 4 मार्च से लागू किया जा रहा है। अब राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन बेना स्टेशन पर रुकेगी, जबकि दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस रहुई रोड हॉल्ट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
Rajgir-Danapur Express will now stop at Rahui Halt
अब रुकेगी Rajgir-Danapur Express
Rajgir-Danapur Express : दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, गाड़ी संख्या 03249 राजगीर-पटना स्पेशल दोपहर 3:54 बजे बेना स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 13233 राजगीर एक्सप्रेस शाम 6:36 बजे रहुई रोड हॉल्ट पर ठहरेगी। इस नए ठहराव से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
राजगीर-दानापुर एक्सप्रेस से यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवे के इस कदम से रहुई और आसपास के इलाकों के निवासियों को पटना, राजगीर और दानापुर जैसे शहरों की यात्रा में आसानी होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें लंबी दूरी तय करने या बड़े स्टेशनों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी ने कहा कि यह पहल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और रेल सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!