दीपक विश्वकर्मा | बुधवार को जिला पदाधिकारी के आदेश उल्लंघन मामले में बिहारशरीफ के अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी ने शहर की छह दुकानों को सील कर दिया। दरअसल जिन दुकानों को अल्टरनेट खोली जानी है उन दुकानों को आज इन लोगों ने खोल रखा था। जिसकी सूचना जिला पदाधिकारी को मिली जिसके बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मुकुल पंकज मणि ने सबसे पहले चौक बाजार में खुली चार जेवर की दूकान, लहेरी मोहल्ला में फर्नीचर और पुल पर बैग की दुकानों समेत छः दुकानों को सील कर दिया।
जैसे ही अपर अनुमंडल पदाधिकारी की टीम चौक बाजार पहुंची, इलाके में हड़कंप मच गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को अल्टरनेट खोली जानी है उन दुकानों को इन लोगों ने नियम का उल्लंघन करते हुए खोल रखा था जिसके आलोक में दुकानों को सील किया गया है।