नालंदा (ऋषिकेश) | बुधवार के दिन दवा व्यवसाइयों से बंदूक की नोक पर हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज (CCTV FOOTAGE) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बावजूद पुलिस (Nalanda Police) अब तक एक भी बदमाश को गिरफ़्तार नहीं कर पायी है। बदमाशों द्वारा सरेशाम लूट और मारपीट की घटना से आहत दुकानदारों ने आज भी अपनी अपनी दुकानों को बंद रखकर विरोध जताया।
28 जुलाई को हरनौत थाना क्षेत्र (Harnaut Police Station) के NH 30 के बगल में स्थित दो दवा दुकानों में सरेशाम नकाबपोश 3 बदमाश हथियार के साथ दुकान में घुस गए और दवा व्यवसाई को बंदूक की नोक पर बंधक बनाते हुए गल्ले से रुपयों की लूट पाट करते हुए विरोध करने पर दवा व्यवसाई मथुरा प्रसाद का सिर भी फोड़ दिया गया था।
वही दूसरे व्यवसाय रवि रंजन के जेब व गल्ले से 30 हजार निकाल लिए थे। दोनों से करीब 50 हजार की लूट कर ली गई थी। जिसके बाद गुरुवार के दिन हरनौत बाजार के व्यवसायियों ने बाजार को बंद रखते हुए मौन जुलूस निकाला था। लगातार हरनौत में हो रही घटनाओं से लोग डरे सहमे हैं। हरनौत बाजार में ही कुछ दिन पूर्व टीवीएस शोरूम के मालिक के घर बंदूक की नोक पर बदमाशों ने करीब 10 लाख की लूट कर ली थी। जिसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
दूसरे दिन लोग एसपी (Nalanda SP) को बुलाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि इतना हंगामा होने के बाद भी वे पीड़ित से मिलने नहीं पहुंचे। इस दौरान सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी (SDPO Biharsharif) ने कार्रवाई की कमान संभाली। अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ ही व्यवसायियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में रात भर छापेमारी करती रही। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।