आज बुधवार को बीजेपी बिहारशरीफ दक्षिण मंडल कार्यसमिति की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ डब्लू ने किया। बैठक में वैक्सीनेशन और पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने को लेकर चर्चा की गई।
कोरोना के दौर में नालंदा के लोगों ने जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, वह अद्भुत है। सावधानियों का पालन करने की बात हो या टीकाकरण की, नालंदावासियों ने पूरे राज्य के सामने उदहारण प्रस्तुत किया है। नालंदावासियों की यह सजगता पूरे बिहार के लिए मिसाल बन कर उभरेगी।
इस दौरान जिला मंत्री तेजस्वीता राधा, महामंत्री संजय उर्फ़ मुखिया जी, ज़िला युवा महामंत्री सोनू कुमार हिन्दू, ललन, संजय आज़ाद, वार्ड पार्षद लालजीत, मुन्ना, राजेश लाल, राजू, किस्तु, सुधीर, छोटे, मनोज चौधरी, गोल्डन, बिक्की, रामप्रवेश, समेत कमेटी के सदस्य व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।