Rahui Dental College : 410 करोड़ की लागत से बने बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड में स्थित जिले का एकमात्र और सूबे का दूसरा सरकारी डेंटल कॉलेज (Government Dental College & Hospital, Rahui Nalanda) मरीजों के लिए हताशा का सबब बन गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में मरीजों को इलाज की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कॉलेज में ओपीडी सेवा का शुभारंभ करते हुए मरीजों को बेहतर सेवा देने का आदेश दिया था, लेकिन उनके आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।
9 बजे कटाया पर्ची पर 10:30 बजे तक नहीं पहुचें डॉक्टर व कर्मी
Nalanda News: शुक्रवार को इलाज कराने आए कई मरीजों ने बताया कि उन्होंने पूर्जा कटाकर साढ़े 10 बजे तक डॉक्टरों के आने का इंतजार किया, लेकिन डॉक्टर नहीं आए और उन्हें बिना इलाज कराए ही घर लौटना पड़ा।
Rahui Dental College में मरीजों की पीड़ा:
- बिहारशरीफ की रिंकी देवी, बिरनावां की प्रभा देवी, अमरपुर के एक मरीज और अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह 9 बजे पुर्जा कटवा लिया था और साढ़े 10 बजे तक डॉक्टर के आने का इंतजार किया। लेकिन डॉक्टर नहीं आए और उन्हें बिना इलाज के घर लौटना पड़ा।
- बंडोह के सचिदानंद दास ने बताया कि उन्हें कमर दर्द का इलाज कराने के लिए एक घंटे से डॉक्टर का इंतजार करना पड़ रहा है।
- पतासंग के अमीरक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने सुबह 9:30 बजे पुर्जा कटवा लिया था, लेकिन आधे घंटे बाद भी डॉक्टर नहीं आए थे।
- नूरसराय प्रखंड की बढ़ारा गांव की विमला देवी ने बताया कि पेट में दर्द होने के कारण वह इलाज कराने आईं थीं, लेकिन डॉक्टर साढ़े 10 बजे तक नहीं पहुंचे। इसी तरह, बंडोह के सचिदानंद दास और पतासंग के अमीरक ठाकुर ने भी डॉक्टरों की लेटलतीफी की जानकारी दी।
एक्स-रे टेक्निशियन भी नहीं: Rahui Dental College
मरीजों ने यह भी बताया कि अक्सर उन्हें पूर्जा कटाने के बाद घंटों इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कर्मियों और डॉक्टरों की लेट आने की पुष्टि सीसीटीवी कैमरों से भी की जा सकती है। शुक्रवार को भी 10 बजे तक तीन एक्सरे टेक्निशियन में से कोई भी अपनी ड्यूटी पर नहीं था।
मासुम बच्चों पर भी तरस नहीं: Rahui Dental College
भीषण गर्मी में पतासंग गांव की एक महिला अपने छह महीने के बच्चे को इलाज कराने के लिए लाई थीं। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर समय पर आते तो जल्दी इलाज हो जाता। मासूम बच्चे को गर्मी में घर ले जाना मुश्किल होगा।
इसी तरह, पतासंग की साबो देवी व अन्य ने बताया कि पूर्जा काफी समय पहले कटा है, लेकिन, साढ़े 10 बजे के करीब एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं पहुंचे है।
Rahui Dental College में फार्मासिस्ट दिखें तैनात :
मरीजों ने कहा- अक्सर ही पूर्जा कटाने के घंटों इंतजार करने के बाद ही इलाज किया जाता है। ये कोई नई बात नहीं है। अस्पताल में कर्मियों व चिकित्सकों की लेट आने की पुष्टी कैंपस में लगे सीसीटीवी से भी की जा सकती है। शुक्रवार को भी 10 बजे तक एक भी टेक्निशियन अपनी ड्यूटी में नहीं दिखें, जबकि, तीन एक्सरे टेक्निशियन की तैनाती है। हालांकि, फॉमासिस्ट व एक डेंटल चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद दिखें।
बोले अधिकारी : डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास वैभव ने कहा कि सभी कर्मियों और डॉक्टरों को नियत समय पर कार्यालय आना होगा। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी और लेट आने वाले कर्मियों और डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!