Nalanda News : नालंदा जिले के रहुई प्रखण्ड के +2 मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय सोसन्दी में विद्यार्थियों की शिक्षा को लेकर एक विवाद गहराता जा रहा है। विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक निशात आलम पर नए प्रधानाध्यापक उदित नारायण को कार्यभार नहीं सौंपने और छात्राओं से गलत तरीके से हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया गया है।
Rahui News :सोमवार को, ग्रामीणों ने एचएम निशात आलम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उनका आरोप है कि एचएम ने छात्राओं को नैपकिन वितरण का लालच देकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए हैं।
नालंदा में स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
Biharsharif News: नए एचएम उदित नारायण का दावा है कि उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा विद्यालय में एचएम पद पर नियुक्त करने का पत्र जारी किया गया है। लेकिन, बीईओ कुमारी उषा और एचएम निशात आलम के बीच कथित मिलीभगत के कारण उन्हें कार्यभार ग्रहण करने से रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब वे बीआरसी से विरमित पत्र प्राप्त करने गए तो वहां मौजूद नाईट गार्ड ने उन्हें पत्र देने से मना कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एचएम निशात आलम पद से हटने को तैयार नहीं हैं और उनके चरित्र को बदनाम करने के लिए विभाग को पत्र भेज दिया है।
Nalanda News
यह विवाद विद्यार्थियों की शिक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। बीईओ कुमारी उषा इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से बच रही हैं। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह देखना बाकी है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!