Nalanda News: बीते 21 मार्च को व्यवसायी अशोक साव की हत्या से गरमाए हरनौत में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार-कारतूस संग 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में तीनों ने व्यवसायी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
हत्याकांड में शामिल – Nalanda News
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों में नूरसराय के बड़ारा निवासी मनोज पासवान का पुत्र सोनू कुमार उर्फ शिवा, सारे थाना के मानपुर निवासी भुषण प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार और पटना जिला के सकसोहरा थाना के सकसोहरा निवासी वसंत चौधरी का पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं।
बस लूट की योजना
Nalanda News: सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि बदमाश बस लूट करने के फिराक में थे। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने बुढ़िया पुल के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुछ बदमाश भागने में सफल रहे, जिनकी पहचान कर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने गिरफ्तारी के दौरान हाथापाई भी की।
अन्य मामलों में भी संलिप्त
Nalanda News: गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में व्यवसायी अशोक साव की हत्या के अलावा अन्य कई अपराधों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों का मनोबल गिरेगा और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
Nalanda News: इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सतर्कता के कारण ही ये बदमाश गिरफ्तार हो पाए हैं। यह घटना एक बार फिर से पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!