Nalanda News: हिलसा सूर्य मंदिर तालाब (Hilsa Sun Temple Pond) के जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता की शिकायत पर एसडीओ प्रवीण कुमार ने मंगलवार को कार्य स्थल का दौरा किया और मामले की जांच की। उन्होंने कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग और अनियमितता की आशंका जताई।
Nalanda News: एसडीओ ने बताया कि हिलसा सूर्य मंदिर तालाब (Hilsa Sun Temple Pond) में बनाए जा रहे सीढ़ी निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने और कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली थी। उन्होंने कार्य स्थल पर ईंट की गुणवत्ता और निर्माण कार्य का जायजा लिया।
हिलसा सूर्य मंदिर तालाब के जीर्णोद्धार में अनियमितता
Hilsa Sun Temple Pond: उन्होंने कहा कि कार्य में अनियमितता की आशंका है। इसके लिए जांच टीम का गठन किया जाएगा। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
Nalanda News: एसडीओ ने जेई संजीव रंजन और संबंधित पदाधिकारियों को अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। साथ ही, योजना कार्य का बोर्ड लगाने को कहा गया।
Nalanda News: उन्होंने कहा कि जांच टीम का गठन किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा नजदीक है और यहां बड़ी संख्या में लोग पूजा करने के लिए आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाने और तालाब (Hilsa Sun Temple Pond) के बीच भाग में पानी संग्रह करने का निर्देश दिया गया है।
Nalanda News: एसडीओ ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हिलसा सूर्य मंदिर तालाब का हर हाल में जीर्णोद्धार का कार्य गुणवत्तापूर्ण होगा और छठ पूजा की भी व्यवस्था होगी। छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!