बिहारशरीफ: श्रावण मास की पहली सोमवारी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार अभिषेक किया गया। यह अभिषेक हरे-हरे पत्तों और बेलपत्र से किया गया।
श्रृंगार अभिषेक चाँद झुनझुनवाला और शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। महाआरती के बाद भोग भी लगाया गया।
चाँद झुनझुनवाला ने बताया कि श्रावण मास की पांचों सोमवारी को यह महा श्रृंगार किया जाएगा। पिछले वर्ष भी बाबा का लौकिक श्रृंगार किया गया था। विश्व में शांति और भारत के विश्व गुरु बनने की कामना करते हुए शैलेंद्र पांडे जी ने भी इस पूजन कार्य में भाग लिया।इस अवसर पर रूपलाल आलोक, अजय, अरविंद, शैलजा, मंजु आदि उपस्थित थे।
श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। सोमवार का दिन भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। धनेश्वर घाट मंदिर बिहारशरीफ का प्रसिद्ध मंदिर है। श्रृंगार अभिषेक के दौरान मंदिर में धार्मिक माहौल था। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना की।
श्रावण मास की पहली सोमवारी को धनेश्वर घाट मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार अभिषेक
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!