Rajgir Nature Safari का अब घर बैठे टिकट करें बुक, जानें टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक सब कुछ

Rajgir Nature Safari : नालंदा में गुरुवार से नेचर सफारी का ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू (Ticket of Nature Safari Online Available) हो गया है। राजगीर नेचर सफारी व राजगीर ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) देखने के लिए पर्यटकों की उत्सुकता को देखते हुए 01 अप्रैल 2022 से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू (rajgir nature safari online booking) हो गयी है। Naturesafarirajgir.in पर लॉग इन कर सैलानी नेचर सफारी के लिए बुकिंग करा सकते हैं। पर्यटन जगत में राजगीर को नई पहचान दिलाने वाली नेचर सफारी का टिकट अब ऑनलाइन भी बुक कर सकतें हैं।

Rajgir Nature Safari की ऑनलाइन होगी बुकिंग

इसके खुलने के 371 दिन बाद हुई होने वाली ऑनलाइन टिकटिंग का हफ्तेभर ट्रायल किया जाएगा। अभी फिलहाल 1000 टिकट की ही ऑनलाइन बुकिंग होगी(At present, online booking of 1000 tickets only), इसके अलावा टिकट की ऑफलाइन बुकिंग भी जारी (Offline booking for Nature Safari) रहेगी। इस दौरान आने वाली समस्याओं से सबक लेते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी कि कितना टिकट ऑनलाइन तो कितना ऑफलाइन मिलेगा।

Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News

एक सैलानी अधिकतम 06 टिकट ले सकेगा। अधिकतम कटने वाले एक हजार टिकटों में से फिलहाल रात 12 बजे तक जितना टिकट ऑनलाइन कटेगा, शेष अगली सुबह ऑफलाइन बेची जाएगी। हफ्तेभर के ट्रायल के बाद राजगीर जू-सफारी का टिकट भी ऑनलाइन (Rajgir Zoo-safari tickets online) नेचर सफारी की तर्ज पर ही मिलने लगेगा। सबसे खास बात यह कि नेचर सफारी की इंट्री फी भी जू-सफारी के समान 100 रुपये हो जाएगी। फिलहाल नेचर सफारी की इंट्री फी 50 तो जू-सफारी का 100 रुपया है।

Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News

वहीं इस बारे मे प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी देत हुए DFO Nalanda विकास अहलावत (District Forest officer Nalanda) ने बताया की टिकट का ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने से पर्यटक उस दिन के साथ ही अगले 03 दिन की टिकट बुकिंग करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल टिकट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। जो पूर्व का टिकट का रेट (Rajgir Zoo Safari ticket rate) है, उसी रेट पर ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि वहां बने कॉटेज की बुकिंग भी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉटेज की बुकिंग केवल पूरे दिन की होगी, रात्रि समय के लिए बुकिंग नहीं होगी। उन्हेंने बताया कि रात्रि में वहाँ रूकने की सख्त मनाही है।

नेचर सफारी राजगीर मे टिकट का वर्तमान दर

एंट्री टिकट₹ 50
ग्लास स्काइ वाक ₹ 125
सस्पेंशन ब्रिज₹ 10
जीप लाइन / फ्लाइंग फॉक्स ₹ 100
जीप/ स्काइ वॉकिंग₹ 100
रायफल शूटिंग₹ 50
वॉल क्लाईमिंग₹ 20
आर्चरी ₹ 100
बैटरी गाड़ी ₹ 10
साइकिल यूज₹ 10
बम्बू , वुड व मड हट ₹ 500 (प्रति व्यक्ति)
rajgir nature safari price

ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट : Naturesafarirajgir.in वेबसाइट खोलने पर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद सेंड ओटीपी को क्लिक करना होगा। ओटीपी भरने के बाद नेक्स्ट बटन दबाएं। अगले पेज पर नाम, ई-मेल आईडी, पता, पिनकोड, आईडी टाइप, आईडी नंबर के बाद वयस्क व बच्चों केटिकट की संख्या भरनी होगी। नेक्स्ट बटन दबाने के बादपेमेंट गेटवे खुलेगा। जहां पेमेंट कम्प्लीट करने के बाद आपको टिकट मिल जाएगा।

नेचर सफारी के खुलने का समय : राजगीर नेचर सफारी के खुलने का समय सुबह 10:00 पूर्वाह्न – 5:00 अपराह्न तक है ओर मंगलवार से रविवार तक खुला राहत है। सोमवार को बंद रहता है।

ये भी पढ़ें: ऐसी रहस्यमयी गुफा, जहाँ से पूरी राजगीर पर रखी जाती थी नजर
Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News

इस बारें मे नेचर सफारी के मुख्य प्रशासक गोपाल सिंह ने बताया की नेचर सफारी ने निश्चय ही राजगीर में सैलानियों की आवक संख्या में वृद्धि की है। इसे और बेहतर बनाने की रणनीति बनायी जा रही है। आने वाले समय में कई नये आइटम भी देखने को मिलेंगे। लेकिन, इसमें सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

जू सफारी (online ticket rajgir glass bridge) के पास ही काउंटर पर मिलेगा नेचर सफारी का टिकट : वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास अहलावत ने बताया कि नेचर सफारी की बुकिंग की व्यवस्था जल्द ही जू सफारी के पास काउंटर पर होगी. जल्द ही इसकी व्यवस्था की जायेगी. पर्यटक जल्द ही जु सफारी के काउंटर से ही नेचर सफारी का टिकट ले सकेंगे. इससे पर्यटकों को नेचर सफारी देखने में सहूलियत होगी. वहीं उन्होंने कहा की नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज पर चढ़ने वालों की फोटोग्राफी जल्द शुरू करायी जायेगी.

नेचर सफारी राजगीर में 800 मीटर का जीप लाइन, स्काइ वाक, तितली पार्क, आयुष पार्क, बिहार दर्शन जोन, ट्री हट, शूटिंग रेंज, अर्चरी, रॉक क्लाइमिंग के साथ ही मिट्टी और लकड़ी से कई कॉटेज का निर्माण किया गया है। यहां कई तरह के पार्क का निर्माण कराया गया है, जिसमें देश ही नहीं अपितु विदेशो में पाये जाने वाले अलग-अलग किस्म के बांस के पौधे, विभिन्‍न फलदार पौधे के पार्क के साथ ही कैक्टस की विभिन प्रजातियों के पौधे लगाएं गए हैं। जीप लाइन साइकिलिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ लोग लोहे के मोटे रस्सी पर लोग साइकिल और बाइक को चलाकर मजा लेते हैं।

बता दें कि नेचर सफारी का निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू हुआ था. साल 2020 के 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नेचर सफारी और ग्लास स्काई वॉक ब्रिज का निरीक्षण किया था. उस वक्त सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए शेष काम को जल्द पूरे करने का निर्देश दिया गया था. ऐसे में काम पूरा होने के बाद 26 मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने नेचर सफारी का लोकार्पण किया था, जिसके बाद इसे आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया था. 

फ्लाइट से राजगीर कैसे पहुंचे

राजगीर से निकटतम हवाई अड्डे गया हवाई अड्डा (लगभग 80 किमी की दूरी) और पटना में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (लगभग 101 किमी की दूरी) हैं। आप देश के किसी भी प्रमुख शहर से फ्लाइट लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। यहां से आप राजगीर में नेचर सफारी पहुंचने के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं।

सड़क मार्ग से राजगीर कैसे पहुंचे

देश के सभी महत्वपूर्ण शहरों से राजगीर शहर के लिए लगातार और सीधी बसें चलती हैं। राजगीर पटना से 110 किमी, नालंदा – 12 किमी, गया – 78 किमी, पावापुरी – 38 किमी, बिहारशरीफ – 25 किमी आदि से सड़क मार्ग से जुड़ा है। बस: उपरोक्त सभी बिंदुओं से राजगीर के लिए नियमित बसें उपलब्ध हैं।

ट्रेन से राजगीर कैसे पहुंचे

आप पटना, दिल्ली या कोलकाता से प्रतिदिन ट्रेन ले सकते हैं और राजगीर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। यहां से आप राजगीर के नेचर सफारी पहुंचने के लिए टैक्सी ले सकते हैं। हालांकि राजगीर में ही एक रेलवे स्टेशन है, फिर भी निकटतम सुविधाजनक रेलवे स्टेशन गया में 78 किमी है।

स्थानीय परिवहन: राजगीर मे टैक्सी, बसें, तांगा और बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा उपलब्ध हैं।

Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News
राजगीर रेलवे स्टेशन का मनमोहक दृश्य

BEST TIME TO VISIT

General Weather conditions of Rajgir

Temperature (Max./Min.) Deg C: Max. 40/Min. 20; Winter-Max. 28 Min. 6
Rainfall:1000 mm (Mid-June to Mid-September).
Best Season: October to March.
Clothing: Summer – Cottons; Winter – Heavy Woollens.

HOW TO REACH Rajgir

By Air: The nearest airports to Rajgir are Gaya Airport (distance about 80 km) and Jay Prakash Narayan International Airport in Patna (distance about 101 km). You can take a flight from any prime city of the country and reach Patna airport. From here, you can take a bus or taxi to arrive at the Nature Safari in Rajgir.

By Rail: You can take a daily train from Patna, Delhi, or Kolkata and reach Rajgir railway station. From here, you can take a taxi to arrive at the Nature Safari,Rajgir. Though Rajgir itself has a railway station yet the nearest convenient railhead is at Gaya 78 kms.

By Road: Frequent and direct buses run from all important cities of the country to Rajgir town. Rajgir is connected by road to Patna – 110 kms, Nalanda – 12 kms, Gaya – 78 kms, Pawapuri – 38 kms, Bihar Sharif – 25 kms etc. Bus : Regular buses are available from all the above said points to Rajgir.

Local Transport: Taxis, Buses, Tangas and battery operated E-Rickshaws are available.

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

3 thoughts on “Rajgir Nature Safari का अब घर बैठे टिकट करें बुक, जानें टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक सब कुछ”

Leave a Comment