राजगीर (नालंदा) | अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के घने वन क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. नेचर सफारी अगले वर्ष तक बन कर तैयार हो जायेगा. इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2021 रखा गया है. यह लगभग 500 एकड़ वन क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है।
राजगीर में बनाया जा रहा अत्याधुनिक नेचर सफारी
इस नेचर सफारी (Rajgir Zoo Safari) का मुख्य द्वार को काफी आकर्षक बनाया गया है. मुख्य द्वार को भगवान बुद्ध की चेहरे की आकृति दी गयी है. पत्थरों और चट्टानों से इस आकृति को आकर्षक रूप दिया गया है. स्वर्ण भंडार से जेठियन जाने वाले मार्ग में जेठियन से सात किलोमीटर पहले इस सफारी का निर्माण कराया जा रहा है. केरल, कर्नाटक, बेंगलुरु, मुंबई व कोलकाता से विशेषज्ञ कारीगरों को निर्माण कार्य में लगाया गया है.
जानिए क्या-क्या होंगी विशेषताएं
नेचर सफारी (Rajgir Wildlife Sanctuary) में 800 मीटर का जीप लाइन, स्काइ वाक, तितली पार्क, आयुष पार्क, बिहार दर्शन जोन, ट्री हट, शूटिंग रेंज, अर्चरी, रॉक क्लाइमिंग के साथ ही मिट्टी और लकड़ी से कई कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है.
शीशा से निर्मित व हवा में झूलता होगा स्काड़ वॉक
पूरी तरह शीशा सेनिर्मित यह स्काइ वाक पुल का आकार का होगा जो हवा में झुलता नजर आयेगा. इसका सैर लोगों के लिए काफी रोमांचक भरा होगा. इसका निर्माण घाटी से 100 फुट की ऊंचाई पर 28 फुट की चौड़ाई मेंकिया जा रहा है.
बिहार दर्शन में दिखेंगे हर जिले की खूबियां
यहां बिहार दर्शन पार्क (Rajgir national park) का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें बिहार के हर जिले के प्रमुख पौधों के साथ ही जिले के विशेषता को दर्शाया जा रहा है.
विभिन्न प्रजातियों के बांस, फलदार पौधे और कैक्टस के भी होंगे पार्क
यहां कई तरह के पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें देश ही नहीं अपितु विदेशो में पाये जाने वाले अलग-अलग किस्म के बांस के पौधे, विभिन्न फलदार पौधे के पार्क के साथ ही कैक्टस की विभिन प्रजातियों के पौधे का पार्क भी होगा. जीप बाइकर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. लोहे के मोटे रस्सी पर लोग साइकिल और बाइक को चला सकेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
राजेश्वर प्रसाद, कंसल्टेट इंजीनियर, वन विभाग, नालंदा बताते है कि 19 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस पार्क को वर्ष 2021 में मार्च माह के अंत तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि नेचर सफारी का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह नेचर सफारी लोगों कै लिए मनोरंजन का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।