नालंदा के तीन प्रखंडों में 786 लाख की लागत से बनाई जाएगी 18 सड़कें, देखिये पूरी लिस्ट

नालंदा/ बिहारशरीफ | नालंदा जिले के तीन प्रखंडों के 18 पुरानी सड़क को जीर्णोद्धार करते हुए कालीकरण कर चकाचक किया जायेगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शहर की जैसी सड़कों पर चलने का आनंद महसूस हो. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग कुल 786.19 लाख रुपये खर्च करेगा. इससे कुल 18.661 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

इसके लिए विभाग निविदा की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरा करने के लिए प्रयास शुरू  कर दिया है. इस राशि से नगरनौसा की सात, नूरसराय की 10 व थरथरी की एक सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. जिले की वैसी सड़कों की हालत जर्जर है, जो छह-सात वर्ष पहले ही निर्माण कराया गया है.

  • ग्रामीण कार्य विभाग 786.19 लाख रुपये करेगा खर्च
  • कुल 18.66 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा निर्माण

बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति (2018) के तहत वैसे पुरानी एवं जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार करने की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग को मिली है. विभाग ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पांच वर्षो तक संवेदक करेंगे मेंटेनेंस कार्य

ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत काफी जर्जर है. वर्षों पहले सड़क निर्माण कराया गया है. इन सड़कों के निर्माण के बाद पांच वर्षों तक मेंटेनेंस का कार्य संवेदक द्वारा किया जायेगा. इसके लिए अलग से राशि का प्रावधान किया गया है.

नगरनौसा प्रखंड की पुरानी सड़कों  का निर्माण कार्य पर 468.890 लाख रुपये खर्च होंगे. इससे कुल 10.515 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. जबकि अगले पांच वर्षों तक मेंटेनेंस पर 109.225 लाख रुपये खर्च होंगे.

इसी प्रकार नूरसराय प्रखंड की 10 पुरानी जर्जर सड़कों का निर्माण कर चकाचक किया जायेगा. इस पर विभाग 309.037 लाख खर्च कर 7.956 किमी लंबी सड़क बनायेगा. जबकि मेंटेनेंस पर अलग से 79.80 लाख रुपये खर्च होंगे.

वहीं थरथरी प्रखंड की एक ही सड़क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस पर विभाग 8.272 लाख रुपये खर्च कर 0.190 किमी लंबी सड़क बनायेगा. कहीं मेंटेनेंस पर 1.916 लाख खर्च किये जायेंगे.

पुल निर्माण
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रखंडवार बनने वाली सड़कों की सूची

नगरनौसा प्रखंड की सड़कें

  • रामघाट से तीना
  • नगरनौसा-डीयावां पथ से वारिगंज
  • नगरनौसा से बंगाली बिगहा
  • नगरनौसा- डीयावां पथ
  • रामघाट- लोहंडा से लच्छू बिगहा
  • लक्ष्मी बिगहा ब्रह्मस्थान पुल से केवई
  • करबड़ीया से जसमत बिगहा

नूरसराय प्रखंड की सड़कें

  1. रसलपुर धरमपुर से पूर्वी टोला लखिचक
  2. यमुनापुर- किसमिरी चक से बलवापर
  3. गोसाईंबिगहा से PMJSY रोड
  4. दयालपुर-गोविंदपुर रोड से पचरुखिया
  5. नूरसराय नारी रोड से छोटू बिगहा
  6. यमुनापुर- किसमिरी चक से मढ़ारा
  7. रसलपुर- धरमपुर से होड़ील बिगहा
  8. बारा से बारा खुर्द
  9. नूरसराय-नारी रोड से दरुआरा
  10. मथुरापुर से चोर बिगहा :0.430
road list nalanda

थरथरी प्रखंड की सड़कें

  • हथकट्टा मोड़ से धरमपुर तक

कहते हैं अधिकारी

ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, हरनौत के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर सिंह ने बताया कि नालंदा जिले के तीन प्रखंडों की पुरानी एवं जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार करने की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग ने दी है. इस पर कुल 786.19 लाख रुपये खर्च होंगे. इन सड़कों का निर्माण कार्य अगले एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. शहर की सड़के जैसी ग्रामीण सड़कें बनायी जायेंगी .

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment