नालंदा के 249 पंचायतों की सड़कों का होगा कायाकल्प, जानिए पूरी जानकारी

बिहारशरीफ |  अब नालंदा जिले की गांव-देहात की सड़कें भी चकाचक होंगी. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग अगस्त माह के अगले सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का सर्वे कराने जा रहा है. सर्वेयर विभाग के होंगे. सर्वे में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की वैसी सड़कों को रेखांकित किया जायेगा, जिनकी हालत खस्ता है. ग्रामीण कार्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

सर्वे का कार्य पूरा हो जाने के बाद एक बुकलेट व नक्शा तैयार किया जायेगा, जिसे सरकार के पास भेजा जायेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें सीधे तौर पर नेशनल व स्टेट छाइवे से जोड़ दी जायेंगी. इसके अलावा सड़कों की चौड़ीकरण व मजबूतीकरण पर विशेष जोड़ दिया जायेगा.

NH-SH से जोड़ी जायेंगी ग्रामीण सड़कें

इस योजना के पूरा होने से नालंदा जिले के करीब 249 पंचायतों में पड़ने वाले गांवों की सड़कें दुरुस्त हो जायेंगी. इस योजना में पंचायतों के पांच गांवों की सड़कों को एक साथ जोड़कर उसे स्टेट हाइवे से जोड़ दिया जायेगा, जिससे परिवहन की व्यवस्था आसान हो जायेगी. विभाग द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है.

सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों की वैसी सड़कों को प्लानिंग स्टेज में डाला जायेगा, जो ज्यादा क्षतिग्रस्त है. अगले सप्ताह से सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसे यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश सरकार के स्तर से ग्रामीण कार्य विभाग को प्राप्त हुए हैं. इस कार्य पर आने वाले खर्च की सही जानकारी सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस योजना की रूपरेखा विभाग के स्तर से तैयार कर ली गयी है. नालंदा जिले के सभी पंचायतों में पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है. अगस्त माह के अगले सप्ताह से जिले में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों मैं रहने वाले ग्रामीणों को मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें सीधे तौर पर नेशनल व स्टेट हाइवे से जोड़ दी जायेंगी .

इ अरविंद कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, नालंदा  

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

2 thoughts on “नालंदा के 249 पंचायतों की सड़कों का होगा कायाकल्प, जानिए पूरी जानकारी”

Leave a Comment