Smart City Biharsharif : स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ की सड़क से लेकर मोहल्ले तक लगाई गई अधिकांश LED Lights की रोशनी बुझ गई। Biharsharif Nagar Nigam के हिरण्य पर्वत पर लगाई गई हाई मास्ट लाइट भी खराब है। गली से लेकर सड़कों में गडढे ही गडढे हैं। साथ ही रात में LED Lights नहीं जलने से राहगीरों को अंधेरी रात में गडढेनुमा राहों में दुर्घटना का भय बना रहता है।
Table of Contents
Smart City Biharsharif में लगीं अधिकांश एलइडी लाइटें खराब
बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए वर्ष 2018 में कई चरण में करीब 6500 पोल पर एलईडी बल्ब लगाए गए थे। एलईडी लाइटें लगाने वाली एजेंसी एस्सल को सात साल तक वारंटी और देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, अब तक एग्रीमेंट के मुताबिक खराब एलईडी को 72 घंटे में नहीं बदलने के कारण उससे जुर्माना के रूप में करीब पांच लाख रुपये भी वसूल किए गए हैं। फिर भी अधिकांश Biharsharif Nagar Nigam के मोहल्लों में LED Lights खराब हैं।
ये भी पढ़ें: Rajgir Nature Safari का अब घर बैठे टिकट करें बुक, जानें टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक सब कुछ
वर्ष 2018 में विभाग के माध्यम से स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ (smart city Biharsharif) बिहारशरीफ के वार्डवार एलईडी बल्व लगाने के लिए एस्सल एजेंसी के साथ एग्रीमेंट की गई थी। एग्रीमेंट के मुताबिक एजेंसी एस्सल निर्माण में खराबी के विरूद्ध सात साल की वारंटी उपलब्ध कराना है। एलईडी खराब होने की स्थिति में एस्सल को 72 घंटे में ठीक करना होता है। ऐसा नहीं होने पर 25 रुपये प्रति दिन प्रति पोल के हिसाब से जुर्माना तिमाही भुगतान में काट कर देने का प्रावधान है।
Smart City Biharsharif की सड़क से लेकर मुहल्लों तक रात में पसर जाता है अंधेरा
हालांकि अधिकांश खराब एलईडी की शिकायत मोहल्लेवासी नगर निगम (Biharsharif Nagar Nigam) को नहीं करते हैं, जिसके कारण निर्माण एजेंसी से जुर्माने की राशि पूरी तरह नहीं काटी जाती है। हालांकि लोगों में जागरूकता के अभाव में खराब एलईडी की शिकायत नगर निगम (Biharsharif Nagar Nigam) तक नहीं पहुंच पाती है। इस कारण समय पर उन्हें ठीक करने में एजेंसी दिलचस्पी नहीं दिखाती है। साथ ही निगम भी वारंटी और रखरखाव के लिए एजेंसी पर कार्रवाई नहीं कर पाता है।
नगर आयुक्त तरणजोत सिंह ने बताया कि खराब एलईडी बल्व की शिकायत मिलने पर एस्सल एजेंसी को ठीक करने का आदेश दिया जाता है। निर्धारित 72 घंटे की अविध में एलईडी से संबंधित समस्या दूर नहीं करने को लेकर अब तक करीब पांच लाख रुपये की जुर्माने की राशि एजेंसी से वसूल की गई है। फिलहाल चार हजार नये एलईडी नगर निगम (Biharsharif Nagar Nigam) खुद खरीद कर लगाने की व्यवस्था कर रही है।
इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम (Biharsharif Nagar Nigam) जल्द ही 4000 नई एलईडी लाइटें खरीदेगा। इसकी स्वीकृति विभाग से मिल गई है। इसके लिए कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीद है कि तीन से चार माह में नई एलईडी लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद वार्डवार में सर्व कराकर एलईडी बल्व लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
The estimated population of Biharsharif Municipal Corporation in 2023 is approximately 408,000. The last census was conducted in 2011, and the scheduled census for 2021 was postponed due to COVID.
According to the 2011 census, the total population of Biharsharif was 297,268. The average sex ratio was 915.
Bihar Sharif Nagar Nigam is a government organization in Bihar Sharif, India. The city is divided into 51 wards, and elections are held every five years. The current population of the metro area is 408,000.
The mayor and deputy mayor of Bihar Sharif were elected on January 28, 2022. Anita Devi was elected as the mayor, and Ayesha Shaheen was elected as the deputy mayor.
The contact number for Bihar Sharif Municipal Corporation is 06112-232 271. You can also reach them by email at biharsharifnagarnigam@gmail.com.
Who is the Nagar Ayukt of Smart City Biharsharif?
The Nagar Ayukt of Bihar Sharif is Taranjot Singh. The Municipal Development Commissioner is also located in Nagar Nigam Biharsharif.
Who is the DM of Nalanda District?
The District Magistrate of Nalanda is Shashank Shubhankar. You can contact him by email at dm-nalanda.bih@nic.in or by phone at 06112-235203.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।