Biharsharif में यातायात नियम (Traffic Rule) तोड़ने वालों के विरुद्ध ई-चालान E-challan (Traffic Challan) काटने की शुरुआत 31 अगस्त से की जा चुकी है।
Biharsharif में 2 सितंबर तक 55 वाहनों का चालान काटा गया है। अभी यह व्यवस्था मैनुअल रूप में लागू की गयी है। शीघ्र ही इसे ऑटोमैटिक किये जाने की योजना है। इनमें बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, नो एंट्री व लहेरियाकट राइडिंग के सबसे अधिक मामले पकड़े गये हैं।
Table of Contents
बिहारशरीफ यातायात डीएसपी सुनील कुमार सिंह (Biharsharif Traffic DSP Sunil Kumar Singh) ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से व्यवस्था की खामियां दूर करते हुए नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। बिहारशरीफ में लहेरिया कट बाइक चलाने वालों या नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों की अब खैर नहीं है।
उन्हें हर हाल में ई-चालान (E-Challan) के द्वारा किये गये जुर्माना की राशि भरनी होगी। ऐसा नहीं करने पर वाहनों का नवीनीकरण, हस्तांतरण या अन्य काम कराते समय वाहन मालिक को फजीहतों का सामना करना पड़ेगा। जुर्माना भरने के बाद ही ये सब काम हो सकेगा।
Vehicle fines in Bihar
- Black tint on vehicle windows: ₹500
- No helmet: ₹1000
- No seat belt: ₹1000
- Using mobile phone while driving: ₹5000
- Reckless driving: ₹5000
- No insurance: ₹2000
How does the e-Traffic Challan system work in Biharsharif?
शहर के महज एक अस्पताल पर ही लाइटिंग ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम काम कर रहा है। लेकिन, ढाई सौ चौक-चौराहों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग (एएनपीआर) कैमरे लगाये गये हैं। ये कैमरे आसानी से गुजरने वाले वाहनों के नंबर पढ़ लेते हैं।
Biharsharif में Traffic Rule तोड़ने पर मोबाइल पर आएगा E Challan
इसके बाद फिलवक्त स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापि आई ट्रिपल सी ( इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में बैठा कर्मी नियम तोड़ने वालों की पहचान करके उसके मोबाइल नंबर पर इसका संदेश एसएमएस के माध्यम से देता है। उसमें जुर्माना की राशि भी अंकित होती है। एसएमएस में यह बताया जाता है कि आपने कब और कहां ट्रैफिक रूल की अवहेलना की है। इसके लिए किये गये जुर्माना की राशि कब तक जमा कराना अनिवार्य है।
Are school buses allowed in Biharsharif after 8 am?
यातायात डीएसपी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किसी भी हालत में स्कूली बसों को सुबह आठ बजे के बाद शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी। लेकिन, बैठक व आदेश के बावजूद इसकी अनदेखी की जा रही है। दिनभर स्कूल की बड़ी बसें आती-जाती रहती हैं। इससे जाम जैसी समस्या बनी रहती है। ऐसे पांच स्कूली बसों से जुर्माना वसूला गया है।
सभी स्कूल संचालकों से नो एंट्री के समय बड़ी बसों के प्रवेश को बंद करने की अपील की गयी है। इसके लिए रूट का निर्धारण कर दिया गया है। हालांकि, छोटे स्कूली वाहन पहले की तरह चलते रहेंगे। सिर्फ सरकारी बसें शहर के बस स्टैंड तक आएंगी।
नियम तोड़ने पर यह लगेगा जुर्माना
- वाहन पर काला शीशा लगाना- 500 रुपए.
- हेलमेट नहीं पहनने पर- 1000 रुपए.
- सीट बेल्ट न लगाने पर- 1000 रुपए.
- गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात पर- 5000 रुपए.
- खतरनाक ड्राइविंग पर- 5,000 रुपए.
- इंश्योरेंस न होने पर- 2,000 रुपए.
बिहारशरीफ मे किस दिन कितने वाहनों का कटा E-Challan
31 अगस्त 2023 : 11 बाइक
1 सितंबर 2023 : 15 बाइक व 5 स्कूल बस
2 सितंबर 2023 : 24 बाइक
how to check online challan in bihar
- Go to the Parivahan website.
- Select “Check Challan Status” from the drop-down menu.
- Enter your challan number, vehicle number, or driver’s license number.
- Enter the captcha code.
- Click “Get Details”.
- You can also check your challan status on the Bihar e-challan web portal on the Park+ website.
how To pay an e-challan online
you can follow these steps:
- Go to the e-challan Parivahan webpage.
- Enter your challan number, vehicle number, or driving license number.
- Enter the captcha code and click “Get Details”.
- Select the e-challan you want to pay from the list.
- Click “Pay now”.
- Enter your mobile number for an OTP.
- Submit the OTP number and click “Submit”.
- Pay online through debit card or online e banking service.
How To pay a Bihar traffic police e-challan
- Go to the Parivahan Portal.
- Enter your challan number, vehicle number, or driving license number.
- Add the captcha code.
- Click “Get Detail”.
- Click “Pay Now”.
- Choose your payment method.
- After completing the payment, you will receive a transaction ID.
In Bihar, you have 60 days from the date that your vehicle traffic e-challan was issued to pay it. Otherwise, the court might get your challan and process it further. using the Paytm Mobile App, you can also check e-challans and pay traffic fines online in Bihar.
E-Challan Implementation in Biharsharif Takes Traffic Regulations Seriously
Nalanda Police Number
Sl. No. | Designation | Contact Nos. |
---|---|---|
1 | SP, Nalanda | (6112) 235207, 235206, 9431822972 |
2 | SDPO, Sadar, Biharsharif | (6112) 235216, 235214, 9431800113 |
3 | SDPO, Rajgir | (6112) 255461, 255461, 9431800111 |
4 | SDPO, Hilsa | (6111) 252231, 9431800112 |
5 | DSP, Headquarter | (6112) 235253, 235222 |
FAQs
1. What exactly is an e-challan?
If someone violates the law on the road, an electronic ticket called an e-challan is issued. It contains information on the infraction and the associated fine.
2. How can I pay my e-challan in Biharsharif?
Biharsharif e-challan payments may be made using a variety of online and offline channels, including banks, government agencies, and online payment portals.
3. What are the most common traffic violations in Biharsharif?
In Biharsharif, frequent traffic infractions include riding without a helmet, overloading cars, going into prohibited areas, and disobeying traffic signals.
4. What happens if I don’t pay my e-Challan in Biharsharif?
You can have trouble renewing your vehicle’s documents or carrying out other transactions if you don’t pay your e-challan in Biharsharif.
5. Are school buses allowed in Biharsharif after 8 am?
In order to reduce traffic congestion, school buses are not permitted to enter Biharsharif after 8 a.m. The goal of this regulation is to enhance city traffic control.