स्मार्ट सिटी के तहत बिहारशरीफ के 8 स्कूल बनेंगे स्मार्ट

बिहारशरीफ। योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बैठक हुई। इस बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम के 12 वार्डों में जन सुविधा केंद्र की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इनमें से नौ योजनाओं में कार्य पूर्व में प्रारंभ हो चुका है, शेष तीन योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

वहीं, डीएम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ली गयी विभिन्‍न प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जमीन से सम्बंधित जो भी समस्या है, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सूची के अनुरूप समस्या का निराकरण सम्बंधित विभाग के माध्यम से कराया जायेगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना के निर्माण के लिए उपयुक्त सरकारी भवनों में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

सरकारी भवनों में सोलर पैनल लगाने के लिए भी कार्रवाई करने को कहा गया। नगर निगम क्षेत्र में 18 विद्यालयों में विभिन्‍न संरचनाओं का निर्माण कराने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का निर्देश डीइओ को दिया गया। बाजार समिति प्रांगण में विकास का कार्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से कराया जा रहा है।

प्रथम चरण में लगभग 12 .58 करोड़ की लागत से बाज़ार समिति में चहारदीवारी, इंटरनल रोड, स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है। इस परिसर में द्वितीय चरण के विकास के लिए भी डीपीआर बनाने की प्रक्रिया पुल निर्माण निगम द्वारा कि जा रही है। हिरण्य पर्वत पर वर्षा जल के संचयन के लिए रेन वाटर रिटेंशन संरचना के निर्माण की भी योजना है। इसमें फ्लड कंट्रोल के कार्यपालक अभियंता से भी आवश्यक सुझाव लिया गया है। इस योजना के लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

वहीं, पंचाने नदी में रिवरफ्रंट डेक्लपमेट योजना के लिए भी आगे की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने नगर आयुक्त को सभी योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के अलावा डीइओ मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता फ्लड कंट्रोल, अंचलाधिकारी बिहारशरीफ सहित अन्य पदधिकारी एवं स्मार्ट सिटी कंसल्टेंट एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

1 thought on “स्मार्ट सिटी के तहत बिहारशरीफ के 8 स्कूल बनेंगे स्मार्ट”

Leave a Comment