द्वारका में फंसे नालंदा के 22 तीर्थयात्री 56 दिन बाद लौट रहे घर

नालंदा। बिहारशरीफ स्नातक अधिकार मंच के संयोजक सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार की पहल पर गुजरात के द्वारका में फंसे जिले के तीर्थयात्रियों की वापसी सुनिश्चित हुई. बताया जाता है कि 23 मार्च को जिले के परवलपुर प्रखंड के विभिन क्षेत्रों के 93 लोग तीर्थयात्रा पर गुजरात के द्वारका गये थे। इसी बीच लॉकडाउन लागू हो जाने से सभी वहीं फंस गये। हालांकि इस बीच तीर्थयात्रियों की वापसी का काफी प्रयास किया गया, परंतु कामयाबी नहीं मिली।

  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पहल पर डीएम ने किया पास निर्गत
  • 23 मार्च को तीर्थाटन के लिए गये थे 93 लोग, एक की हो चुकी है मौत

इसके बाद 15 मई को एक तीर्थयात्री प्रेम कुमार ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया और अपना दुखड़ा सुनाया। उसने यह भी बताया कि ग्रुप में शामिल शंकरडीह के वार्ड 48 की सदस्या 75 वर्षीया महिला शांति देवी की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। इन सभी जानकारियों के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने गुजरात में फंसे लोगों की वापसी के लिए पहल शुरू की और नालंदा के डीएम से संपर्क कर बस के नंबर के साथ तीर्थयात्रियों की सूची उपलब्ध करायी।

इस पर डीएम की ओर से 22 तीर्थयात्रियों का पास व एनओसी कंफर्म किया गया। इसके बाद उन्हें लाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री कुमार की ओर से वाहन की व्यवस्था कि गयी, जिसके बाद 22 यात्री बस पर सवार हो नालंदा लौट रहे हैं। इधर, तीर्थयात्रियों की वापसी की सूचना पर परिजनों के चेहरे खिल उठे हैं।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment