Nalanda News : नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव में गुरुवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। ग्रामीणों की माने तो दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। हालांकि, पुलिस गोली चलाने की बात से इनकार कर रही है। गोलीबारी में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने एक अपराधी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं।
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार की देर शाम करीब 7:00 बजे के बाद घटना घटी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की.
पुलिस को जानकारी मिली कि नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में कुछ अपराधी अपराध की बड़ी योजना बना रहे हैं. सूचना के तत्काल बाद पुलिस की टीम सूचना दिए गए स्थल पर पहुंचकर अपराधियों को ललकरा. पुलिस को पास आता देख बदमाश मौके से भागने लगे, जिसपर पुलिस बल ने एक बदमाश को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: Rajgir Nature Safari का अब घर बैठे टिकट करें बुक, जानें टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक सब कुछ
सदर डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि मौके से एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी पहचान प्रहलाद नगर निवासी भारत चौहान रूप में की गई है. जबकि कई अपराध अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. पुलिस को आता देख अपराधी फायरिंग करने लगा कई राउंड फायरिंग भी की. इस बीच पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और अपराधी पर टूट पड़े.
एक अपराधी को गोली लगी हैं, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है. अपराधी के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर कई कांड दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक अपराधी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जो कई कांडों में वांछित था।
डोइया गांव में हुई मुठभेड़ से नालंदा में अपराधियों में दहशत फैल गई है। पुलिस के सख्त रुख से अपराधी अब खौफ में हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सघन गश्त शुरू कर दी है।
नालंदा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैली है और इलाके में अपराध कम हुआ है।
डोइया गांव में हुई मुठभेड़ के बाद नालंदावासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैली है और इलाके में शांति बनी रहेगी।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।