Deepak Vishwakarma | कोरोना के इस वैश्विक महामारी के दौर में राज्य सरकार द्वारा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है उसका उतना असर नहीं दिख रहा है। ऐसे परिवेश में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। यह बातें चंडी प्रखंड के तुलसी गढ़ पंचायत के मुखिया मणिकांत मनीष ने कहा। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि केवल अगर हम सरकार के भरोसे रहेंगे तो इस कोरोना वैश्विक महामारी से नहीं बच सकते। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता नहीं है। ऐसे परिवेश में लोगों को हमारे द्वारा जागरूक किया जा रहा है और लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रखंड एक महिला की कोरोना से मौत हुई है जबकि कई लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है और लोग ठीक भी हो रहे हैं। मुखिया मणिकांत मनीष के कार्यों की इलाके के लोग सराहना कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मुखिया मणिकांत के कार्यों में आसपास के गांव के भी लोग अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।