Nalanda News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में जदयू महानगर कार्यकारिणी की बैठक बिहारशरीफ के एक निजी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और बूथ कमिटी के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला प्रभारी ललन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश कार्यालय से मिले निर्देशानुसार चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनावी तैयारियों का पहला चरण बूथ कमिटी का गठन है, जिसे पंद्रह मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य दो हजार पच्चीस के चुनाव में एनडीए को दो सौ पच्चीस से अधिक सीटें जिताना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर जनता तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को पहुंचाने की रणनीति बनाई जा रही है।
महानगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने कहा कि बैठक में सेक्टर और वार्ड अध्यक्षों सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण है, जिसमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को एक नई दिशा दी है। पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर जनता के बीच जाना होगा, ताकि चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित की जा सके।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!