नालंदा (ऋषिकेश राज) | रहुई थाना पुलिस ने देर रात सलमाबाद इलाके से लूटपाट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि देर रात सलमाबाद इलाके में दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। लूट की घटना को अंजाम देने के थोड़ी देर ही बाद दोनों शख्स बिहारशरीफ से जन्मदिन का सामान लेकर आ रहे थे। ग्रामीणों ने शक के आधार पर दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं रहुई थाना क्षेत्र के ही देकपूरा गांव में पुलिस ने 4 लीटर चुलाई शराब मामले के आरोप में 2 महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में रज्जो सिंह, सोनम कुमारी और राजमन्ती देवी शामिल है। इनके मकान को भी पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत सील कर दिया है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी इसी इलाके से लाल सिंह को चुलाई शराब मामले में जेल भेजा जा चुका है। इसी तरह से रहुई के भंडारी गांव से मारपीट के आरोप में 9 महीने से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कृष्ण नंदन यादव उर्फ मौनी यादव और रंजीत कुमार उर्फ शिवम कुमार शामिल है।
फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों को कोरोना का जांच करवाने के बाद दीपनगर जेल भेज दिया है। रहुई थाना ने गोबरिया गांव से भी गुप्त सूचना के आधार पर शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है, जिसमें गैस चूल्हा, सिलेंडर समेत अन्य सामान शामिल है।