जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा Fresher Cum Farewell समारोह का आयोजन, मंत्री श्रवन कुमार ने किया उद्घाटन

दीपक विश्वकर्मा (नालंदा) | बियावानी स्थित जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा मंगलवार को फ्रेशर कम फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत ग्रुप के निदेशक शैलेश कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत चलाए जा रहे B.Ed कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज व आईटीआई की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेपी ग्रुप के अंतर्गत जितने भी शिक्षण संस्थान चलाए जा रहें उनमें से आईटीआई के बच्चे शत-प्रतिशत सफलता पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस ग्रुप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां के निदेशक शैलेश कुमार द्वारा बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाकर कैंपस सिलेक्शन के बाद उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने ग्रुप की सफलता के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने यहां के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दहेज उन्मूलन बाल विवाह और नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें यहां के छात्र छात्राओं में बेहतर प्रस्तुति कर इस अभियान को गति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले लोग शराब पीकर सड़कों पर मिल जाते थे मगर अब कोई भी व्यक्ति सड़क पर शराब पीकर हंगामा करते हुए नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण खासकर महिला हिंसा में कमी आई है।

इस मौके पर जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक शैलेश कुमार द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन जिस मुकाम पर है, निश्चित तौर पर इसमें हमारे संरक्षक मंत्री श्रवण कुमार जी की ही देन है। यह हमारा जेपी ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंच चुका है, इसके लिए उन्होंने मंत्री श्रवण कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जेडीयू नेता त्रिनयन कुमार के अलावे जेपी ग्रुप को सहयोग करने वाले एक दर्जन लोगों को मंत्री श्रवण कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि इस मौके पर जदयू नेता धनंजय देव के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment