नालंदा | मंगलवार की सुबह नालंदा जिले (Nalanda News) के दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station) अंतर्गत देवीसराय मोड़ (Devisaray Chauk) बाजार समिति के पास पीपल के पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी। अब घटना को लेकर तरह-तरह की अटकले लगाई जा रही है। युवक की पहचान दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा गांव निवासी अलख पासवान के 22 वर्षीय पुत्र आभाष कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों की मानें तो बीती रात खाना खाकर 10 बजे किसी से मिलने के बात कह कहकर घर से निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। सुबह शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शव को देखने के बाद परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सदर DSP डॉ शिब्ली नोमानी (Nalanda Police) मौके पर पहुंचकर परिजन से घटना की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है। युवक का मोबाइल भी उसके पास से ही बरामद हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश में जुट गई है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।