नालंदा (दीपक विश्वकर्मा) | एमएलसी चुनाव का आगाज होते ही नालंदा में चुनावी हलचल शुरू हो गई है। सभी प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में जल जीवन हरियाली अभियान के नायक अरविंद कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नालंदा से अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान बिहार शरीफ पहुंचे अरविंद कुमार ने कहा कि नालंदा कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में सत्ताधारी दल के द्वारा कुर्मी को टिकट नहीं दिया जा रहा है। ऐसे परिवेश में समाज के लोगों ने मुझे इस चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित किया है ।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के कहने पर मैंने फैसला लिया है कि इस बार के एमएलसी चुनाव लडू ताकि समाज के लोगों को वाजिब हक मिल सके। उन्होंने कहा कि नालंदा के कई इलाके अभी भी विकास से वंचित हैं वहां विकास की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अगर उन्हें जनता ने मौका दिया तो मैं उनकी विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि मैं पिछले 3 दिनों से जनसंपर्क अभियान शुरू कर चुका हूं। अपने एक एक वोटरों से मिलकर अपने पक्ष में वोट मांग रहा हूं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान मुझे प्रतीत हो रहा है कि समाज के अलावा अन्य जाति समुदाय के लोग भी मुझे अपना समर्थन देंगे ।