हरनौत प्रखंड की बराह पंचायत के कल्याण बिगहा स्थित खेल के मैदान (Kalyan Bigha Stadium) का जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए तीन लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। पंचायत समिति सदस्य अभिषेक कुमार ने बताया कि मैंदान में बड़े-बड़े घास हो गये हैं। मेंटेनेंस के अभाव में यह जगह खेलने लायक नहीं है।
इस वजह से इसके जीर्णोद्धार के लिए पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव दिया था। इसकी मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि मैदान के चारों ओर रनिंग ट्रैक बनेगा। उसमें दूरी अंकित होगी। जिससे दौड़ आदि की तैयारी करने वाले छात्र-युवाओं को आसानी होगी।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।