बिहारशरीफ (दीपक विश्वकर्मा) | शुक्रवार का दिन इनरव्हील क्लब के लिए यादगार रहा, जहां क्लब द्वारा कारगिल चौक पर स्थापित किए गए वाच टावर का लोकार्पण किया गया। वहीं इनरव्हील क्लब का 36 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कारगिल चौक के समीप क्लब की अध्यक्ष शिवानी नंदिनी समेत क्लब के अन्य सदस्यों ने केक काटकर क्लब के स्थापना दिवस को सेलिब्रेट किया। सबसे बड़ी बात यह रही की क्लब के सदस्यों ने गरीब बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी।
दरअसल इनरव्हील क्लब की स्थापना 1985 में हुई थी और तब से यह क्लब निरंतर कार्यरत है। दरअसल इनरव्हील क्लब रोटरी क्लब का महिला विंग है। जिसमें रोटेरियन की पत्नियां सदस्य होती हैं। वर्तमान परिवेश में रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ तीन भागों में विभाजित हो चुका है मगर इनरव्हील क्लब नहीं टूटा। तीनों क्लब की महिलाएं आज भी इनरव्हील क्लब की सदस्य हैं और सभी एक साथ मिलकर जन सेवा का कार्य करती हैं।
पिछले दिनों रोटरी क्लब तथागत के अधिष्ठापन समारोह में इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनीति सिन्हा ने मंच से कहा था कि आरोप लगते आए हैं की महिलाएं घर तोड़ती हैं मगर यहां घर तोड़ने का काम पुरुषों ने किया है, महिलाएं तो आज भी अपनी एकता दिखा रही है। तो कहीं ना कहीं डॉक्टर सुनीति की कही बात आज क्लब के स्थापना दिवस पर सच दिखा। यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि आज का दिन काफी यादगार रहा। सबसे बड़ी बात यह रही कि आज स्थापना दिवस को सेलिब्रेट करने में क्लब की पूर्व अध्यक्ष समेत कई सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया जो क्लब से दूर हो गई थी।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष शिवानी नंदिनी, सचिव संजना जोसेफ, ट्रेजरर रश्मि दास, इलेक्ट प्रेसिडेंट मंजू प्रकाश, डॉ सुनीति सिन्हा, नीरजा कुमारी, भावना वर्मा, रश्मि रानी, रूबी सिन्हा, डॉक्टर ममता कौशांबी, डॉ प्रीति रंजना, मंजू प्रसाद, इंदु वर्मा, किरण कुमारी, अनीता रानी, डॉक्टर प्रेरणा, अलका रस्तोगी, अंजू प्रकाश, जयारानी, सरिता कुमारी, वीणा सुचंती, सारिका और मीरा राज के अलावे कई रोटेरियन भी मौजूद थे।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।