दीपक विश्वकर्मा | पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू उपयोग में आने वाले सामानों की मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ बुधवार को नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय धनेश्वर घाट से साइकिल जुलूस निकाली गई। जुलूस में साइकिल के अलावे तांगा भी शामिल किया गया था। जिस पर सवार हो कर जिला प्रभारी ने अपना विरोध जताया। जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक व नालंदा जिला प्रभारी अवधेश कुमार सिंह और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिला प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में देश के किसानो को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ी कीमत को वापस लेने की मांग की।
जुलुस धनेश्वर घाट कांग्रेस कार्यालय से निकलकर शहर का भ्रमण कर अस्पताल चौक पहुंचा। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जुलूस में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के अलावे नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।