दीपक विश्वकर्मा : नालंदा के जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक उमा शंकर प्रसाद के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने विदेशी शराब की बङी खेप बरामद की है। शराब की बरामदगी नालंदा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव से की गई।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि विदेशी शराब बरामदगी गांव के हीरा साव के खंडहर नुमा मकान के शौचालय की टंकी से बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद की गई छापेमारी में शराब की बरामदगी की गयी है।
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बरामद शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित है। शराब की अनुमति कीमत एक लाख से अधिक है। छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक राम नरेश महतो, आनंद विद्यार्थी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निशाद अंसारी सहित बल शामिल थे।