बिहारशरीफ (दीपक विश्वकर्मा) | दो बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ने वाली छात्रा अनमोल को नालंदा एसपी की पहल पर गुरुवार को दीपनगर थाने में नालंदा निवासी कोल इंडिया के रिटायर्ड जनरल चीफ मैनेजर छोटन प्रसाद सिंह ने 25 हजार रूपये का चेक अनमोल को प्रदान किया। दरअसल बीते 30 जुलाई को अनमोल अपनी मां के साथ गिरियक प्रखंड के प्यारेपुर से बिहारशरीफ में डॉक्टर के यहां जा रही थी, उसी दौरान उसकी मां की बैग काटकर ऑटो वाले ने 25 हजार रूपये उड़ा लिए। उसके बाद इस छात्रा ने खदेड़ कर दो बदमाशों को पकड़ लिया था।
जानकारी मिलने के बाद नालंदा एसपी में अनमोल को 15 अगस्त को पुलिस लाइन में सम्मानित किया। जिसकी खबर समाचार पत्रों में नालंदा के छोटन प्रसाद सिंह ने पढ़ा और फिर उन्होंने इस बच्ची के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और एक पत्र के साथ नालंदा के पुलिस अधीक्षक के पास अनमोल की मां के नाम 25 हजार का चेक डाक घर के माध्यम से भेज दिया।
दरअसल अनमोल की खबर देखने के बाद ये द्रवित हो उठे और उन्होंने यह फैसला लिया है कि ऐसी बच्ची को मदद की आवश्यकता है। गुरूवार को दीपनगर के थानेदार मो मुस्ताक अहमद की मौजूदगी में अनमोल को उसकी माँ ममता देवी के नाम 25 हजार का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर थानेदार मो मुस्ताक अहमद ने अनमोल को बूके भेंट का इसकी हौसलाफजाई की।
गिरियक प्रखंड अंतर्गत प्यारेपुर की जवाज़ बेटी को नालंदा पुलिस द्वारा 15 अगस्त को पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया था और एसपी ने सोनपुर अवार्ड और गैलंट्री अवॉर्ड के लिए अनमोल के नाम की अनुशंषा की है। अनमोल की माता आरती देवी और पिता राजीव कुमार वर्तमान में दोनों दिल्ली के किसी फैक्ट्री में मज़दूरी का काम करते हैं। रूपये का सहयोग मिलने के बाद अनमोल के हौसलें बुलंद है वह आगे पढ़ाई कर आईपीएस अधिकारी बनकर अपने माता और जिले का नाम रौशन करना चाहती है।