नालंदा न्यूज : शुक्रवार की शाम नालंदा जिले (Nalanda) के चंडी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसा चंडी बाजार स्थित अस्पताल के समीप हुआ। मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के हसनी गांव निवासी 56 वर्षीय लालदेव पासवान के रूप में की गई है।
पेंटिंग का काम करके घर लौट रहे थे लालदेव
लालदेव पासवान पेंटिंग का काम करते थे। शुक्रवार शाम को काम निपटाकर वे थरथरी से ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच चंडी बाजार स्थित रेफरल अस्पताल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
पहिए के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल
हादसे में लालदेव पासवान पहिए के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
ऑटो में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल
इस हादसे में ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए।
नालंदा न्यूज
चंडी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इसे भी पढे :