Biharsharif के रामचंद्रपुर शिवपुरी मोहल्ले में स्थित Rishav Classes (रिषभ क्लासेज) में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर, सप्ताहिक एवं मासिक जांच परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। रिषभ कॉन्सेप्ट स्कूल के प्राचार्य राजजीत कुमार मिश्रा और डायरेक्टर खुशबू कुमारी सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर प्राचार्य राजजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि रिषभ क्लासेज (Rishav Classes) से दर्जनों छात्रों का विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में चयन हो चुका है, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है। यह सफलता शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे कठोर परिश्रम करते रहें और सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।
Rishav Classes में सम्मान समारोह
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 15 मार्च तक लड़कियों का एडमिशन रिषभ क्लासेज में मुफ्त में किया जाएगा। यह संस्थान लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Rishav Classes की डायरेक्टर खुशबू कुमारी ने बताया कि रिषभ क्लासेज में कुशल शिक्षकों की निगरानी में आरके मिशन, नवोदय, नेतरहाट, सैनिक, सिम्मुतल्ला एवं ओलंपियाड प्रवेश परीक्षा की तैयारी पिछले दो वर्षों से कराई जा रही है।
Rishav Classes प्रत्येक वर्ष तीस छात्रों को टेस्ट के माध्यम से स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। यही कारण है कि कम समय में यह कॉन्सेप्ट स्कूल इलाके का प्रतिष्ठित संस्थान बन चुका है।
वर्तमान में, Rishav Classes में 200 छात्र नामांकित हैं। बच्चों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा और पीने के लिए आरओ वाटर की व्यवस्था है। कुल 15 शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।