नालंदा के चार प्रखंडों में 252 लाख की लागत से बनाई जाएगी 10 सड़कें, देखिये पूरी लिस्ट

बिहारशरीफ (नालंदा)। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के बिहारशरीफ डिविजन में 10 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। इसके निर्माण के बाद पांच वर्षो तक इन सड़कों का मेंटेनेंस संवेदक को ही करना है। इस योजना में ग्रामीण कार्य विभाग कुल 3.811 किमी लंबी सड़क का निर्माण करायेगा।

  • अस्थावां, सरमेरा, रहुई व बिहारशररीफ प्रखंड की सड़कों का होगा कायाकल्प।
  • अगले साल बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य
  • निविदा प्रक्रिया 11 जून तक पूरा करने का निर्देश

इन सड़कों के निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिसे 11 जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। बिहारशरीफ डिविजन में कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़कें नहीं है। इन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़कों का निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जिससे दूर टोला एवं बसावटों में रहने वाले लोग लाभांवित होंगे।

इस योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग ने बिहारशरीफ प्रखंड में

  1. बहुआरा-मकदुआने से सलीमा तक 0.40 किमी,
  2. बहुआरा-मकदुआने से सुखानंदपुर 0.30 किमी,
  3. एनएच-110 से सरैया तक 0.50 किमी,
  4. बेरौटी देवीस्थान से लोकल 40 तक 0.25 किमी,
  5. कोरई गढ़पर स्कूल से एलओ 56 के पश्चिमी छोर तक 0.30 किमी,
  6. रविदास टोला गंगा विगहा से देवधा तक 0.76 किमी,
  7. आंगनबाड़ी केंद्र सिंगथू से एलओ 28 तक 0.450 किमी,
  8. सरमेरा प्रखंड में बड़ी मलावां से बड़ी मलावां के एलओ 054 तक 0.310 किमी तक तथा
  9. रहुई प्रखंड में बसाक सैदी से सैदल्ली तक 0.465 किमी एवं 0.420 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

इन गांवों के लोगों को मुख्य सड़क तक आने में काफी परेशानी होती थी। खासकर बरसात के दिनों में लोग घर से नहीं निकल पाते थे, जिसे दूर करने के लिये ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके लिये निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इन 10 सड़कों के निर्माण पर कुल 252.60 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे। सड़क निर्माण कार्य के बाद संवेदक अगले पांच वर्षों तक इन सड़कों का मेंटेनेंस भी करेंगे। सड़कों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कराया जायेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

ई विजय कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ग्रामीण कार्य विभाग, बिहारशरीफ डिवीजन) का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बसावटों में लोगों को को सड़क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 10 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू है। सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो अगले वर्ष बरसात के पूर्व ही सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

1 thought on “नालंदा के चार प्रखंडों में 252 लाख की लागत से बनाई जाएगी 10 सड़कें, देखिये पूरी लिस्ट”

Leave a Comment