नालंदा न्यूज़/ बिहारशरीफ | विधानसभा आम चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव नालंदा जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कराया जायेगा. इसके लिए 2248 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 को लेकर एक हजार से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर वोट नहीं डालेंगे. इसके लिए अलग से 920 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
इस प्रकार नालंदा जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 3168 मतदान केंद्र बनाये गये, जिसमें पीडब्ल्यूडी, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र बनाये गये हैं. विधानसभा आम चुनाव को ले अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में महिला, पुरुष, मिश्रित व पीडब्ल्यूडी के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
इसे भी पढ़िए- राजगीर में 89 लाख से बनेगा आदर्श राजकीय रेल थाने का भवन
इससे मतदान केंद्रों पर भीड़ इकट्ठी नहीं होगी और मतदान की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी. प्रत्येक विधानसभ क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र पीडब्ल्यूडी के लिए बनाया गया है. वहीं केवल महिलाओं के लिए अस्थावां में दो, बिहारशरीफ में 379, राजगीर सुरक्षित में 63, इस्लामपुर में 39, हिलसा में 49 तथा नालंदा व हरनौत में दो-दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं,
जबकि केवल पुरुषों के लिए अस्थावां में 261, बिहारशरीफ में 167, राजगीर सुरक्षित में 262, इस्लामपुर में 257, हिलसा में 268, नालंदा में 325 व हरनौत में 294 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
इसी प्रकार पुरुषों व महिलाओं के लिए अस्थावां में 160, बिहारशरीफ में 0, राजगीर सुरक्षित में 112, इस्लामपुर में 130, हिलसा में 125, नालंदा में 113 व हरनौत में 151 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।