राजगीर में 89 लाख से बनेगा आदर्श राजकीय रेल थाने का भवन

नालंदा न्यूज़ | स्थापना के 56 साल बाद राजगीर के रेलवे पुलिस (Rajgir Railway Police) पोस्ट को राजकीय रेल थाना का दर्जा देने की कार्रवाई शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा राजगीर के रेलवे पुलिस पोस्ट को पूर्ण थाने का दर्ज देने के लिए गृह विभाग  के अपर मुख्य सचिव को निर्देशित  किया गया है.

यह कार्रवाई प्रकृति के ज्ञापन के आधार पर की गयी है. प्रकृति के सचिव राम विलास द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 20 अप्रैल 1964 को राजगीर में रेलवे पुलिस (Rajgir Railway Station) पोस्ट की स्थापना की गयी थी. बिहारशरीफ रेल थाना (Biharsharif News) से काटकर राजगीर में रेलवे पुलिस पोस्ट बनाया गया था.

इस रेलवे पुलिस पोस्ट के 56 साल के सफर में अनेकों मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रधान सचिव आये और गये, लेकिन इस रेलवे पुलिस पोस्ट के स्टेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह रेलवे पुलिस पोस्ट उपेक्षा का शिकार है. स्थापना के 56 बाद भी पुलिस पोस्ट बने रहने का रिकॉर्ड बनाने वाला शायद यह बिहार का ‘पहला पीपी है, जबकि यह राजकीय रेल थाना बनने के सभी शर्तों और मानकों को यह पूरा करता है.

राजगीर से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, कोलकाता, बनारस आदि जगहों के लिये मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर रेलगाड़ियां खुलती है. ज्ञापन में कहा गया है कि 1964 से अब तक रेलवे के द्वारा दर्जनों रेल थाना बनाया गया होगा, लेकिन राजगीर जैसे अति महत्वपूर्ण स्थान पर एक अदद राजकीय रेल थाना का नहीं होना आश्चर्य से कम नहीं लगता है.

ज्ञापन के अनुसार स्थापना के 56 साल बाद इस रेलवे पुलिस पोस्ट को अपना भवन बनेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से सरकार द्वारा पांच कट्ठा जमीन का आवंटन किया गया है. पुलिस पोस्ट के थानाध्यक्ष भरत राम ने बताया कि भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

शीर्ष तल पर पदाधिकारियों का रहेगा आवास

इधर पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा राजगीर में आदर्श राजकीय रेल थाना  भवन निर्माण करने की आरंभिक कार्रवाई शुरू की गयी है. सरकार द्वारा आवंटित पांच कट्ठा जमीन पर भवन निर्माण के लिए भूमि-पूजन का कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है .

पुरुष और महिला सिपाही के लिए बनेंगे बैरक

राजगीर डिवीजन के कार्ययालक अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर में आदर्श राजकीय रेल थाना भवन का निर्माण कराया जाना है. जी प्लस थ्री के इस बिल्डिंग में पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय, घर, महिला- पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत, पुरुष और महिला सिपाहियों के लिए अलग- अलग बैरक का निर्माण कराया जायेगा.

पदाधिकारियों के लिए शीर्ष तल पर आवास का निर्माण कराया जायेगा. सभी तल पर शौचालय बनाया जायेगा. कार्ययालक अभियंता ने बताया कि नये थाना भवन का निर्माण 89 लाख 56 हजार की लागत से किया जायेगा.

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment