Bihar Floor Test: बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है। विश्वास मत से पहले, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने RJD के सभी विधायकों को अपने आवास पर नजरबंद कर लिया है। किसी भी विधायक को घर जाने की अनुमति नहीं है।
विधायकों की सुविधा को देखते हुए, पार्टी के समर्थक आवास पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कलाकारों की एक टीम को गिटार के साथ तेजस्वी यादव के आवास पर जाते हुए देखा गया। इसके अलावा, विधायकों के लिए दवाइयां, रजाई और कंबल पहुंचाए जा रहे हैं। विधायकों को तेजस्वी के आवास पर 48 घंटे रहना होगा। समय बिताने के लिए, सभी आपस में अंताक्षरी खेल रहे हैं। वहीं, नजरबंद विधायकों के लिए तेजस्वी यादव के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तेजस्वी ने विधायकों को नजरबंद क्यों किया?
Bihar Floor Test: दरअसल, तेजस्वी ने आज अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद सभी विधायकों को लालू और तेजस्वी यादव के आदेश पर नजरबंद कर लिया गया। कांग्रेस के सभी विधायक हैदराबाद में मौजूद हैं और रविवार की शाम फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे।
अन्य पार्टियां अपने विधायकों को कैसे बचा रही हैं?
बिहार में 12 जनवरी को फ्लोर टेस्ट को देखते हुए सभी पार्टियां अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने में लगी हुई हैं। बीजेपी के सभी विधायक प्रशिक्षण के नाम पर बोधगया में रखे गए हैं, तो जेडीयू ने शनिवार को अपने विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार के घर भोज के बहाने बुलाया था। जेडीयू के कुल 45 विधायकों में से आज भोज से 5 विधायक गायब रहे। जेडीयू का कहना है कि रविवार को सभी विधायक विजय चौधरी के आवास पर मौजूद रहेंगे।
यह स्पष्ट है कि बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियां सतर्क हैं और अपने विधायकों को अपने पास रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।
Courtesy : News 18