दीपक विश्वकर्मा (बिहारशरीफ) | शुक्रवार को नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर शिवपुरी मोहल्ले में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक डॉक्टर ने हैवानियत का परिचय देते हुए अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी डॉक्टर को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है सुमन की शादी 2020 में डॉक्टर धीरेंद्र कुमार से हुई थी, उसके बाद यह लोग 15 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे। उसी दौरान 2 वर्ष पूर्व डॉक्टर का एक लड़की से अवैध संबंध स्थापित हो गया और वह लड़की को कभी कभी अपने घर बुला लेता था। जिसका विरोध करने पर डॉक्टर ने पत्नी को लोहे की रॉड से इतना पीटा उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया। इस मामले में डॉक्टर के भाई और पिता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाई शुरू कर दी है।