विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा डैफोडिल पब्लिक स्कूल में किया गया वृक्षारोपण

दीपक विश्वकर्मा (बिहारशरीफ) | शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षा रोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में 25 फलदार पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर अघ्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने कहा कि रोटरी बिहारशरीफ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ रविचन्द ने कहा कि आज मानवता जो त्रासदी झेल रही है उससे बचने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।

इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह, सचिव डॉ अजय कुमार (पैथो), वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार, प्रख्यात सर्जन डॉ आशुतोष कुमार, ब्रिलियंट ग्रुप चेयरमैन डॉ शशिभूषण, भारत भूषण सिंह, राजकुमार जी, संजीव कुमार बबलू, प्रमोद कुमार, धीरज कुमार एवं संजीव कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment