Nalanda | नालंदा से JDU से MLC प्रत्याशी रीना यादव (MLC Candidate Reena Yadav) शनिवार को इस्लामपुर प्रखंड (Islampur Block) मे जन प्रतिनिधिओं के बीच वोट मांगने के लिए पहुंची। इस दौरान इस्लामपुर पूर्व जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत पंचायत चंदधारी, डेकवाहा, बेले, रानीपुर, आत्मा, पंचलोवा, सकरी के सम्मानित मुखिया पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्यगण की ऊर्जा देखने लायक थी। इस कार्यक्रम में NDA समर्थित JDU उम्मीदवार MLC प्रत्याशी रीना यादव (MLC Candidate Reena Yadav) ने सरकार के उपलब्धि बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) जी ने पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए 50% का रिजर्वेशन करके एक अनोखा मिसाल पेश किया है और सरकार (BIHAR GOVERNMENT) की ऐसी कई सारी योजनाएं है जो महिलाओं को स्वाबलंबन बनाने के लिए प्रेरित करता है।
मैं दावे के साथ कह सकती हूं की भारत में जिन्होंने महिलाओं के लिए इतना सारा काम किए है, यह भारत देश मे प्रथम मुख्यमंत्री होंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य राजू यादव, जदयू नेता सुमन पटेल एवं NDA घटक दल के साथ-साथ जदयू के कई नेता, मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस दौरान MLC प्रत्याशी रीना यादव (MLC Candidate Reena Yadav) ने वोट मांगते हुए कहा कि आज इस्लामपुर में मैं वोट मांगने आईं हूं, आप सभी लोग एक-एक वोट मेरी झोली में डाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) जी के हाथों को मजबूती प्रदान करें ताकि विकास के रास्ते पर चल रहे बिहार और तेज गति से दौड़ता रहे। हमें पूर्ण विश्वास एक-एक वोट देकर आप हमें पुनः विधान परिषद सदस्य के रूप में विधान परिषद भेजने का काम करेंगे। आप सभी के अतुलनीय समर्थन व प्रेम के लिए तहे दिल से धन्यवाद। हम सब मिलकर बनाएंगे, अपने ग्राम सभा को समृद्ध।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।