दीपक विश्वकर्मा (नालंदा) | मंगलवार को सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी ने बिहार शरीफ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी ने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए समय-समय पर न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाता है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान जो मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी है उनके वायरलेस सेट सही काम कर रहे हैं या नहीं, या फिर उनके मोबाइल में संबंधित थानेदार का नंबर है या नहीं जिनकी ड्यूटी है वह अपनी ड्यूटी पर तैनात है या नहीं।
इन सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नालंदा पुलिस सदैव तत्पर है और खासकर न्यायालय परिसर की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाती है ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो।