ऋषिकेश राज (नालंदा) | अस्थावां थाना क्षेत्र के बस्तीपर मोहल्ले में बीती रात लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने एक वृद्ध की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शाकिब हुसैन के रूप में की गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बीती रात कुछ बदमाश घर में घुस आए और लूटपाट करना शुरू कर दिया। जब साकिब हुसैन ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने युवक का हाथ पैर बांध पीट-पीटकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक की वृद्ध को गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को घटनास्थल की जांच करने के लिए बुलाया गया है। फिलहाल हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।