Nalanda News: खुदागंज थाना पुलिस ने सड़क लुटेरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने लूट के मोबाइल में सिम इस्तेमाल किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाशों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के दीना बिगहा निवासी उदय प्रसाद का पुत्र गणेश कुमार और नौरंगा निवासी शंभू प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार शामिल है। बदमाशों के पास से वह सिम बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल लूट के मोबाइल में किया गया था।
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि 11 अगस्त की रात खुदागंज थाना इलाके में 4 बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से मोबाइल व बाइक की लूट की थी। पीड़ित पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के एकडगा गांव निवासी मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने लूट का मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। जब उस व्यक्ति ने मोबाइल में सिम डाला तो पुलिस को पता चल गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने लूट के मोबाइल को बेचने के लिए एक गिरोह बनाया था। वे मोबाइल को कम दाम में खरीदने वाले लोगों को बेचते थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।