Nalanda News (नालंदा न्यूज) हरनौत | बिहार के मुख्यमंत्री CM Nitish Kumar के समक्ष शिक्षा व्यवस्था व शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) पर बेबाक टिप्पणी करने वाले सोनू कुमार (Nalanda student Sonu Kumar) के गांव का नीमाकॉल प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों पर आखिरकार कार्रवाई हो ही गयी। IAS बनने की चाहत रखने वाले Viral Sonu की शिकायत के बाद लगातार नीमाकोल स्कूल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी।
- शिक्षक दीपक कुमार की अंग्रेजी तो एचएम बब्बन कुमार की हिन्दी पर पकड़ नहीं
- निगरानी विभाग के आदेश पर हेडमास्टर का पहले से ही बंद है वेतन
शिक्षक दीपक के सर्टिफिकेट की निगरानी टीम से करायी जाएगी जांच
शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (Nalanda District Education officer) केशव प्रसाद ने स्कूल का निरीक्षण किया। कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए यहां का पूरा सिस्टम बदल दिया जाएगा। दो शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। तीसरी शिक्षक स्वीटी कुमारी को विद्यालय इंचार्ज बनाया जाएगा। निगरानी विभाग के आदेश पर हेडमास्टर का पहले से ही वेतन बंद है। शिक्षक दीपक कुमार के सर्टिफिकेटों की भी जांच निगरानी टीम से करायी जाएगी।
स्कूल से अक्सर गायब रहने का हेडमास्टर पर लगा आरोप
पता चला कि एचएम स्कूल से अक्सर गायब रहते हैं।जांच के दौरान काफी अनियमितताएं देखकर डीईओ भड़क गए। कहा कि सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। शिक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। बावजूद, आपलोग जैसे लापरवाह शिक्षकों की तैनाती के चलते सवाल उठ रहा है। सोनू जिस दीपक सर के खिलाफ लगातार सवाल उठा रहा है, वे शुक्रवार को छुट्टी पर थे। वहीं हेडमास्टर बब्बन कुमार हस्ताक्षर बनाकर गायब थे।
दूसरे स्कूल के 2 शिक्षक होंगे प्रतिनियुक्त : डीईओ ने बताया कि नीमाकोल प्राथमिक विद्यालय में तीन कार्यरत हैं। राज्य में शिक्षकों की प्रमाण पत्र की जांच निगरानी विभाग की टीम कर रही है। प्रभारी प्रधानाध्यापक बब्बन कुमार के प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान शक हुई तो निगरानी विभाग ने वेतन बंद करने का आदेश दिया है। कई माह से उनका वेतन बंद है।
सोनू कुमार ने जो सवाल उठाया है उसे विभाग गंभीरता से ले रहा है। दीपक कुमार के प्रमाणपत्रों की भी जांच के लिए निगरानी विभाग को पत्र लिखा जाएगा। जांच में गड़बड़ी पायी गयी तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों शिक्षकों को यहां से हटाते हुए उनकी जगह दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
एचएम की हिन्दी खराब : विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक कुमार के खिलाफ लगातार सोनू सवाल उठा रहा है। उसका कहना है कि उनकी अंग्रेजी बहुत कमजोर है। इसके चलते छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक बबन कुमार की हिंदी कमजोर होने का प्रमाण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खुद पकड़ लिया। बब्बन कुमार 11 से 18 मई तक आकस्मिक अवकाश पर थे। उनके द्वारा उपस्थिति पंजी लिखा गया आकस्मिक अवकाश गलत पाया।
स्वीटी बनेंगी विद्यालय प्रभारी : तीन शिक्षकों में तीसरे नंबर पर बहाल स्वीटी कुमारी के पठन-पाठन कार्य से छात्र काफी खुश हैं। नियमित विद्यालय आना व बच्चों को पढ़ाना अभिभावकों को खूब पसंद आ रहा है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया कि मैडम जबसे आयी हैं, विद्यालय में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। स्वीटी कुमारी को ही विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा।
स्कूल में पहली से पांचवी में 52 छात्र नामांकित हैं। इनमें 20 छात्र उपस्थित थे। पांचवीं के बच्चों को एक कमरे में बैठाकर शिक्षिका स्वीटी कुमारी पढ़ा रही थीं। शिक्षिका के पठन-पाठन कार्य से बच्चे खुश थे। डीईओ द्वारा पूछे गए सवाल का शिक्षिका ने सटीक जवाब दिया।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।